भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कलाई में चोट के बावजूद कुल 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रहीं मीराबाई चानू इस समय कोलंबिया में हैं। बीती रात 49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने स्नैच में 87 किग्रा भार उठाने में सफलता पाई।
इस प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी मीराबाई को चीन की जियांग हुइहुआ ने शिकस्त दी। चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा (93 किग्रा+113 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। चीन की ही होउ झिहुआ ने प्रतिस्पर्धा में 198 किग्रा (89 किग्रा+109 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। इससे पूर्व होउ झिहुआ ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने जीता रजत पदकhttps://t.co/HpV71U6lTr#WorldChampionships #MirabaiChanu #Silver
— Uttaranchal Today (@uttaratoday) December 7, 2022
2017 में विश्व चैंपियनिशप में स्वर्ण पदक पाने में सफल रही मीराबाई चानू को सितंबर में एक ट्रेनिंग के दौरान कलाई में चोट लग गई थी। उनकी फिटनेस की जानकारी देते हुए मुख्य कोच विजय शर्मा का कहना है की मीरा की प्रेक्टिस जारी है और उनके खेल में सुधार भी हो रहा है।