यमन : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यमन में यूएस मिलिट्री ने पहला हमला किया है। इस कार्रवाई में 41 आतंकियों समेत 57 लोगों की मौत हुई है। Military
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रविवार को अलकायदा आतंकियों को निशाना बनाकर किए गए अटैक में 16 नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पडी है।
इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यमन के यकला जिले में एक कबीले में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।
मिलिट्री ने निशाना बनाकर कार्रवाई की। मौके पर कमांडोज के पहुंचने से पहले ही आर्मी के 20 अपाचे हेलिकॉप्टर और ड्रोन ने मस्जिद, स्कूल और कुछ घरों को निशाना बनाकर बम बरसाए।
गए लोगों में 8 महिलाएं और इतनी ही संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक लोकल ऑफिशियल ने मीडिया से खबर की पुष्टि की है।
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह यमन में हुआ पहला हमला है। यमन उन सात मुस्लिम बहुल देशों में से एक है, जहां के नागरिकों को अमरीका में आने से रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन ने नए आदेश लागू किए हैं।
यमन में पहले भी अमरीका ने अलकायदा के कई ठिकानों पर ड्रोन की मदद से हमले किए हैं। यहां अलकायदा के साथ इस्लामिक स्टेट के लड़ाके काफी सक्रिय हैं।