मेक्सिको के कोविड अस्पताल में बाढ़ से ऑक्सीजन की
आपूर्ति बाधित, 17 लोगों की मौत
मेक्सिको सिटी, 08 सितंबर : मेक्सिको में हिडाल्गो राज्य के एक कोविड अस्पताल में बाढ़ के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गयी जिससे 17 लोगों की मौत हो गयी है।
राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने यह जानकारी दी। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा “मैं हिडाल्गो में तुला नदी में आयी बाढ़ के कारण आईएमएसएस अस्पताल में 17 मरीजों की मौत से बहुत दुखी हूं। मेक्सिको सिटी घाटी में बहुत बारिश हुई है और बारिश अब भी जारी रहेगी। निचले इलाकों के निवासियों को आश्रय स्थलों या उच्च भूमि अथवा परिवार या दोस्तों के घरों में शरण ले लेनी चाहिए।”
गौरतलब है कि राज्य में सोमवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गयी। बाढ़ के कारण अस्पताल के ट्रांसफार्मर तक बिजली नहीं पहुंच सकी। तुला शहर में 10 जिलों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है।