मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से शुरू होने वाली हीटवेव का प्रभाव उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम की गर्मी बढ़ाये हुए है। जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ आने से पूर्व अगले 3 दिन हीटवेब की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में तापमान 3 डिग्री ज़्यादा होने के साथ लू का असर भी बढ़ेगा।
राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में गर्मी के साथ धूल भरी आंधी चलने के संकेत मौसम वैज्ञानिकों ने दिए हैं। यहाँ अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने के साथ मंगलवार से प्रदेश के जिलों में बूंदाबांदी या तेज बारिश का भी अनुमान है।
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस गर्मी के बीच प्रदेश में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का माहौल भी बना रहेगा।
UP में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली में मिलेगी गर्मी से राहत, IMD का अलर्टhttps://t.co/wX4TWZM0Q8
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 21, 2023
तीन दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने के साथ मंगलवार से प्रदेश के जिलों में बूंदाबांदी या तेज बारिश का भी अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार शाम या फिर मंगलवार की सुबह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात प्रदेश में मौसम में बदलाव लाएगा। हालांकि इसके आने तक गर्मी में इज़ाफ़ा होगा।
इस बढ़ी गर्मी का असर प्रदेश के मिर्जापुर, वाराणसी, चित्रकूट सहित 10 जिलों में भीषण गर्मी के रूप में सामने आएगा। अनुमान है कि इन इलाक़ों में रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक हो सकता है। इस गर्मी का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार से बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके पहले चलने वाली गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसकी चपेट में दक्षिण यूपी के प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी और मिर्जापुर भी बढ़े तापमान के साथ भीषण गर्मी का एहसास कराएँगे।
अभी तक झाँसी 43 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे अधिक गर्मी वाला सहारा है। जबकि सबसे कम 21.4 डिग्री तापमान के साथ मुरादाबाद अपनी जगह रहत वाले इलाक़ों में दर्ज कराये हुए है।