मध्यपूर्व के पूरे इलाक़े में भीषण गर्मी के बीच इराक़ में पारा 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी बग़दाद में मंगलवार को पारा 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके बाद बुधवार को यहां पारा 51 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां लोग खुद को ठंडा रखने के लिए या तो घरों के भीतर बंद हैं या फिर सड़कों के पास लगे शावर में भीग रहे हैं. लेकिन भीषण गर्मी के पहले से ही मुश्किलों से जूझ रही देश की अर्थव्यवस्था के लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं. बग़दाद के कई हिस्सों में बिजली गुल रही और पंखा और एसी चलाने के लिए लोगों को जेनरेटर की मदद लेनी पड़ी.
(Source:BBC Hindi)