भारतीय कॉरपोरेट में रिकवरी के अच्छे संकेत दिख रहे हैं और 2021 के पहले तीन महीनों में दिसंबर में खत्म हो रही तिमाही के मुकाबले ज्यादा लोगों को नियुक्त किए जाने की योजना है. मंगलवार को जारी एक सर्वे में यह बात कही गई है.
मैनपावर ग्रुप इंप्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही में रोजगार के बढ़ने की उम्मीद है. इस सर्वे में देशभर के 1,518 एम्पलॉयर को कवर किया गया है. इसके मुताबिक, नेट इंप्लॉयमेंट आउटलुक 5 फीसदी रखा गया है.
आउटलुक में दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2021 के पहले तीन महीनों के लिए दो फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. जिन सेक्टर्स में 2021 की पहली तिमाही में नौकरियां आने की उम्मीद है, उनमें फाइनेंस, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर शामिल है.