शाहजहांपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार (8 फरवरी) को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह के चलते कदम कदम पर अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है । Mayawati
अब शिवपाल के समर्थक मुख्यमंत्री अखिलेश के प्रत्याशियों को हराने के लिये काम करेंगे।
मायावती ने शाहजहांपुर और बदायूं में आयोजित चुनावी जनसभाओं में कहा कि सपा ने अखिलेश रूप में एक ‘दागी’ चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
मुजफ्फरनगर और मथुरा में दंगों के साथ ही बुलंदशहर में शर्मनाक बलात्कार कांड हुआ। सपा सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। ऐसे दागी मुख्यमंत्री को इस बार जनता नकार देगी।
उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम ने पुत्र मोह के कारण कदम कदम पर अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है अब शिवपाल के समर्थक मुख्यमंत्री अखिलेश के प्रत्याशियों को हराने के लिये काम करेंगे।
अल्पसंख्यक समाज दो खेमों में बंट चुकी सपा को वोट देकर उसे खराब ना करे। शिवपाल यादव खेमे के लोग अखिलेश खेमे के लोगों को नहीं जीतने देंगे।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों की दुश्मन है, इसी के कारण उसने तीन तलाक में दखल देने की कोशिश की है। अल्पसंख्यक भी इसे लेकर काफी चिंतित है।
इसके अलावा अल्पसंख्यकों के चिंतित होने का एक कारण यह भी है कि उन्हें आतंकवाद के नाम पर शक की नजरों से देखा जा रहा है।
मायावती ने नोटबंदी पर कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 माह पहले ही अपने चहेते राजनीतिक लोगों तथा धन्नासेठों का काला धन सफेद करवा कर उन्हें मालामाल कर दिया जबकि बाद में केवल ढिंढोरा पीट कर गरीबों मजलूमों को परेशान किया गया।
नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही अर्थव्यवस्था पर काफी फर्क पड़ा है। बदायूं में आयोजित रैली में बसपा अध्यक्ष ने कटरा सआदत गांव में दो चचेरी बहनों की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जनता उस वारदात को कभी नहीं भूल पायेगी।
मायावती ने कहा कि कि बसपा की सरकार बनते ही पुरानी जनकल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू कर दिया जायेगा।
सपा और भाजपा द्वारा जनता को दिए गए लुभावने घोषणापत्रों से आगे बढ़ते हुए मायावती ने कहा कि हमारी सरकार मोबाइल लैपटॉप की जगह सीधे ही आर्थिक मदद देगी जिससे गरीब लोग अपनी जरूरत के हिसाब से जरूरत की चीजें ले सकें।