लखनऊ.यूपी विधानसभा चुनावों में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन बनने पर सपा-कांग्रेस-आरएलडी एक साथ आने की तैयारी में थे, लेकिन आरएलडी की सीटों को लेकर पेंच फंस गया है। Masood ahmed
सपा नेता राज्यसभा सांसद किरनमय नंदा ने कहा कि आरएलडी से गठबंधन पर बात कभी नहीं हुई और न करेंगे। हम कांग्रेस के साथ ही गठबंधन कर रहे हैं।
दूसरी ओर, सपा की ओर से आरएलडी के गठबंधन पर मना करते ही आरएलडी के यूपी चीफ मसूद अहमद भड़क गए।
एक सवाल के जवाब में मसूद अहमद ने कहा हम बीजेपी को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे, लेकिन कांग्रेस पर 35 सीट से कम पर बात सम्भव नहीं है।
सपा हमेशा से बीजेपी के लिए रास्ते खोल रही है। अगर वो हमारी शर्ताे पर मानेगी तो ही गठबंधन संभव है।
बातचीत में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह बीजेपी के एजेंट हैं और सपा पूरी तरह से दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम कर रही है।
ये सब दोमुही बातें करने वाले लोग हैं। मुलायम सिंह बीजेपी के एजेंट हैं।
मसूद अहमद ने कहा कि हम पर नहीं, बल्कि सपा पर प्रेशर है, इसलिए ये गठबंधन को लेकर परेशान हैं। इनके बार-बार गुमराह करने पर मुसलमान अब इनके साथ नहीं जाएगा। पश्चिमी यूपी का वोटर मुलायम सिंह यादव को सबक सिखाएगा।
# Masood ahmed