अगरतला, 25 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में राजनीतिक विरोधी रैलियां निकालने पर बीजेपी उन्हें पीटती है और महिला सांसद को भी नहीं बख्शा जाता है। वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पास एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव पर कथित रूप से हमला करने की बात कर रही थीं।
इस पूर्वोत्तर राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से हटाने की कोशिश में है। बीजेपी कार्यकताओं पर पश्चिम बंगाल में हमले संबंधी पार्टी के दावे पर तृणमूल सुप्रीमो ने कहा- ‘‘पश्चिम बंगाल में शांति है और यह मरघट की शांति नहीं है।’’
ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा -‘‘इसके विपरीत उनके राज्य त्रिपुरा में जो भी बीजेपी के विरोध में रैलियां निकालने का साहस करता है, उसे लाठी-डंडों से पीटा जाता है। बीजेपी वाले घायल तृणमूल कार्यकर्ताओं का इलाज भी नहीं होने देते हैं।