नई दिल्ली. राष्ट्रपति उम्मीदवार पर केजरीवाल और ममता के बीच आधे घंटे हुई बात. दोनों नेता भले ना-ना करें, लेकिन सच तो यह है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चर्चा आगे बढ़ चली है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों मुख्यमंत्रियों ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा आगे बढ़ाई.
फिलहाल तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर सबसे गंभीर चर्चा है. माना जाता है कि गांधी दोनों नेताओं के मनमाफिक बैठते हैं. इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार करने पर भी चर्चा हुई, लेकिन राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के मुताबिक, प्रणब दा ने ये शर्त रख दी है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. हां, उनके नाम पर सर्वसम्मति बने तो दूसरे कार्यकाल से उनको ऐतराज नहीं होगा.
ममता बनर्जी ने आजतक से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अभी कई नामों पर चर्चा हुई है, जैसे ही बातचीत निर्णायक मोड़ पर आएगा, उसका खुलासा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल ममता को सोनिया गांधी और शरद यादव से भी अलग-अलग बातचीत करनी है. इस बातचीत को और आगे बढ़ाने के लिए अगले हफ्ते दिल्ली में विपक्षी दिग्गजों का जमघट लगेगा. इसमें राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवारी को लेकर निर्णायक बातचीत होने के आसार हैं.
ममता बनर्जी से जुड़े सूत्रों ने ये भी बताया कि 27 अगस्त को पटना में लालू यादव की रैली में भी बनर्जी मौजूद रहेंगी, लेकिन इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव पर तमाम विपक्ष को एकजुट करने के लिए ममता ने बड़ा प्लान तैयार कर रखा है. तो 2019 का लोकसभा चुनाव भी दीदी के ध्यान में है, जिससे पहले वो राष्ट्रीय स्तर पर अपना कद बड़ा करना चाहती हैं. ये अलग बात है कि नीतीश भी इसी फिराक में हैं. नीतीश और ममता दोनों गुरुवार को दिल्ली में हैं. देखते हैं कि गुल कब, कहां और कैसे खिलते हैं…