तृणमूल कांगेस की प्रमुख ममता बनर्जी आगामी लोकसभा चुनाव को अपनी अंतिम लड़ाई बताया है। ममता एक रैली को सम्बोधित कर रही थी जिसमे उन्होंने कहा -‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है। केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी।’ उन्होंने आगे कहा -‘मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं। भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है।’
अपने सम्बोधन में पश्चिम बंगाल को बचने की बात कहते हुए इसे उन्होंने अपनी पहली लड़ाई बताया। किसी को भी हार का सामना करना पद सकता है की दलील देते हुए ममता बनर्जी ने याद दिलाया कि 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चुनाव में हार हुई थी। भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे। अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है.’ #MamataBanerjee #WestBengal https://t.co/RQrTsHDCoP
— Zee News (@ZeeNews) August 30, 2022
अपने सम्बोधन में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मिसाल देते हुए कहा कि दिग्गज नेता होने के बावजूद उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बिहार के वर्तमान हालत का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘भाजपा के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे।’
बताते चलें कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बनर्जी की अगुवाई में रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।