मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की यात्रा पर हैं।अपनी यात्रा के तहत राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु ने रविवार की रात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की। इस द्विपक्षीय यात्रा में आज उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाक़ात के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट एक्स के माध्यम से अपनी बात साझा करते हुए लिखा- “राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू से उनकी भारत यात्रा की शुरुआत में मिलकर ख़ुशी हुई। मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मज़बूती देने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।”
विदेश मंत्री ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए लिखा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री के साथ मालदीव के राष्ट्रपति की मुलाक़ात दोनों देशों के रिश्तों को और भी मज़बूत बनाएगी।
मालदीव के राष्ट्रपति का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अतिथि गणमान्यों का स्वागत किया।
गौरतलब है कि मालदीव इन दिनों भारी आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है। इस यात्रा से पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मालदीप के राष्ट्रपति ने यह उम्मीद ज़ाहिर की है कि इस मुश्किल समय में भारत उनकी सहायता के लिए ज़रूर आगे आएगा।
बताते चलें कि इन आर्थिक संकटों के बीच पिछले महीने में मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार 440 मिलियन डॉलर के करीब रह गया था, जो महज़ डेढ़ माह के आयात के लिए पर्याप्त बताया जा रहा है।
ऐसे में मुइज़्ज़ू को भारत से बड़े सहयोग की उम्मीद है और उनका यक़ीन है कि भारत विकास के सबसे बड़े भागीदारों में से एक होने के नाते उनकी स्थिति से पूरी तरह से समझता है। साथ ही उनके सामने आने वाली चुनौतियों के लिए बेहतर विकल्प और समाधान खोजने के लिए भारत हमेशा तैयार रहेगा।
रविवार शाम मालदीव के राष्ट्रपति, प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और मालदीव के प्रतिनिधिमंडल के साथ को भारत पहुंचे थे। मुइज्जू ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उनके साथ राजघाट गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।