भोपाल 21 दिसंबर : मध्यप्रदेश में संचालित स्वरोजगार योजनाओं को पहले से ज़्यादा प्रभावी और अधिकतम उपयोगी बनाने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार ने आरंभ की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सरकार की मंशा है कि स्वरोजगार योजनाएँ हितग्राहियों के लिये प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। विभागीय समीक्षा बैठक में इस सिलसिले में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, स्वरोजगार, कृषक उद्यमी योजना अधिक प्रभावी स्वरूप में लागू की जायेगी जो कि हितग्राहियों के लिये अधिक लाभदायक सिद्ध होगी। इसके लिये 18 दिसंबर तक संवितरित नहीं हुई स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में आगामी आदेश तक संवितरण नहीं किया जा रहा है।