झांसी 30 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के झांसी में खेली जा रही 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चॅैम्पियनशिप के शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश और हरियाणा की टीमों ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम का सामना महाराष्ट्र से हुआ । इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन हॉकी का प्रदर्शन किया । दोनों ही टीमों की खिलाड़ी दमदार खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती दिखीं और मैदान पर कांटे की टक्कर दिखायी दी हालांकि मध्य प्रदेश ने 2-1 से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में -हॉकी हरियाणा एवं हॉकी पंजाब के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा की टीम ने तीन गोल दागकर मैच अपने नाम किया । इस शानदार प्रदर्शन के जवाब में पंजाब की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। अभी तक के लीग मैचों में पंजाब की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी और मैच उनके हाथ से निकल गया।
इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश चन्द्र, अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन उत्त प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी झांसी द्वारा दोनों महिला हॉकी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि को शैलेश कुमार मुख्य विकास अधिकारी , सर्वेश कुमार दीक्षित उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण, सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व संजीव सरावगी मण्डल संयोजक ओलम्पिक संघ झांसी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। दूसरे सेमीफाइनल से पहले पी के सिंह अपर आयुक्त (प्रशासन) झांसी मण्डल व शादाब असलम अपर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह नेगी हॉकी इण्डिया, सुरेन्द्र कौर प्रमुख चयनकर्ता हॉकी इण्डिया, राममिलन उप क्रीड़ा अधिकारी, रंजीत राज उप क्रीड़ा अधिकारी, सुनीता तिवारी, इब्राहिम खांन , अशोक ओझा, दीप सारस्वत , रमेश साहू, ब्रजेन्द यादव, विनम्र खाण्डेकर, मुकेश भारतीया, विकास बैंध्या, मो हसरत द्वारा सहयोग एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन असमा खान उद्घोषिका, शिक्षा विभाग-झांसी द्वारा किया गया।