लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम आईपीएल में दूसरे स्थान हापर आ गई है।
इस जीत का श्रेय क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी और मार्कस स्टोइनिस के आखिरी दो गेंदों को जाता है। लखनऊ ने पिछले दो मुकाबलों की हार को कवर करने के साथ इस मैच में 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। कोलकाता की टीम जवाब में 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रनों पर सिमट गई।
Tan tana tan Quinton maara! 💯 Player of the match and our hearts tonight 💙🔥 @QuinnyDeKock69 #AbApniBaariHai💪 #IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #LSG #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #lsg2022 pic.twitter.com/gEk06GBQyh
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2022
लखनऊ की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत थी। लखनऊ की टीम 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई जबकि कोलकाता को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और उसे 12 अंक मिले।
आईपीएल में यह पहला मौक़ा था जब पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया। इस जीत के साथ लखनऊ ने लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। नौ जीत के साथ लखनऊ के पास 18 अंक हैं।केकेआर की यह 14 मैचों में आठवीं हार थी जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया। डिकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की।