उत्तर प्रदेश में पड़ रही कडाके की ठण्ड के मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को चार जनवरी तक के लिए बन्द करने के निर्देश दिए हैं।cold wave
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सिह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संचालित समस्त विद्यालय 31 दिसम्बर से चार जनवरी तक बन्द रहेंगे।