लखनऊ शहर की रफ़्तार को तेज़ करने तथा यातायात को और बेहतर बनाने के क्रम में एलडीए ने अपने नए प्रोजेक्ट की अगली तिथि का एलान कर दिया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण 10 मई से शहर में तीन पुल बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। तीनों पुलों का निर्माण एक साथ शुरू होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में सभी औपचारिकताएँ पूरी की जा चुकी हैं।
एलडीए द्वारा इन पुलों का निर्माण ग्रीन कॉरिडोर योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत किया जा रहा है। दूसरे फेज के इस निर्माण के तहत पक्का पुल से 1090 चौराहा को जोड़ा जायेगा। इसमें हनुमान सेतु के समीप बनने वाला फ्लाईओवर पक्का पुल से डाइरेक्ट 1090 चौराहा वाया गोमती बंधा होते हुए कनेक्ट होगा। ये रुट एलडीए द्वारा कुछ संशोधन के बाद फ़ाइनल हुआ है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं के सम्बंध में अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की।
👉हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक सीधे फर्राटा भरेंगे वाहन, अगले महीने से एक साथ शुरू होगा तीन पुलों का निर्माण
👉ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के… pic.twitter.com/RXEEuEzFIt
— Lucknow Development Authority (@LkoDevAuthority) April 18, 2024
ग्रीन कॉरीडोर के एक अन्य फेज में 1090 चौराहे को शहीद पथ से जोड़ा जाना है। ग्रीन कॉरीडोर के अंतिम फेज में शहीद पथ और किसान पथ के बीच कनेक्टिविटी बनाई जाएगी। इन चारों फेज के प्रारम्भ होने पर आईआईएम से किसान पथ की दूरी मात्र 40 से 45 मिनट की हो जाएगी।
गौरतलब है कि एलडीए द्वारा तैयार ग्रीन कॉरीडोर का पहला फेज आईआईएम से पक्का पुल के बीच है। सोमवार को इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जा चुका है। इस 6.8 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की बदौलत आईआईएम से डाइरेक्ट पक्का पुल जाना आसान होगा।