मुंबई: क्विंटन डिकॉक के जमा किये 80 रनों वाली पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट फतह दिला दी। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाये। डिकॉक ने कप्तान केएल राहुल के 25 गेंदों पर 24 रन के साथ पहले विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की। अंत में क्रुणाल पंड्या 14 गेंदों पर नाबाद 19 और आयुष बडोनी के तीन गेंदों पर नाबाद 10 रनों ने टीम का स्कोर चार विकेट 155 रन पर पहुंचा दिया। विजयी छक्का बडोनी के बल्ले से लगा।
आईपीएल 15 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मैच में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इतिहास रच दिया.#IPL2022 #CricketNews #QuintondeKockhttps://t.co/8Jh9w1bJfb
— ABP News (@ABPNews) April 8, 2022
इससे पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला। टीम ने तीन विकेट पर 149 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाये जिसमे तीन चौके, दो छक्के थे जबकि सरफराज खान ने 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाये जिसमे तीन चौके थे। चौथे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी रही।
लखनऊ की ओर से लेग स्पिनर रबि बिश्नोई ने 22 रन देकर दो विकेट लिये। जैसन होल्डर ने चार ओवर में 30 रन लिए जबकि आवेश खान ने तीन ओवर में 32 रन। लखनऊ के स्पिनर में बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम ने 23 रन देकर एक जबकि क्रुणाल पंड्या ने दो ओवर में 12 रन देकर 10 ओवरों में केवल 57 रन देते हुए तीन विकेट लिये।