आज पहली जून से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। एक माह पहले भी कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था।
नए महीने की शुरआत के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई कमी नहीं हुई है। जबकि इससे पहली मई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 172 रुपये की कमी की गई थी।
सरकारी कंपनियों ने अप्रैल और मई के बाद एक बार फिर से जून में भी 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। जबकि 14 किलो वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज जारी किये गए नए दाम के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 83.5 रुपए कम हुई हैं।कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए अब 1773 रुपये का भुगतान करना होगा।
आज (1 जून) 2023 से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है#LPGGas #BusinessCylinder #Delhi https://t.co/msySFSmkTr
— ABP News (@ABPNews) June 1, 2023
इस बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं हुई है। देश की राजधानी में पहली मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए थी और जो आज भी वैसी ही है। फरवरी 2023 से ही घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं आई है।
तेल की कीमतों में हर महीने बदलाव होता है। प्रत्येक माह निर्धारित होने वाली एलपीजी की कीमत सरकारी तेल कंपनियों द्वारा तय की जाती है। तेल की कीमतें वैश्विक कच्चे ईंधन दरों के आधार पर तय होती है। सामान्य तौर पर कच्चे तेल में वृद्धि होते ही एलपीजी की दरों में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा भी कई अन्य कारन है जिसके चलते एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इनमे एफओबी, ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यूटी आदि शामिल हैं।