नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज को रद्द करने की खबरों के बीच लोढा समिति ने मंगलवार को स्पष्टीकरण दिया कि उसने बैंकों को बोर्ड के अकाउंट फ्रीज करने के निर्देश नहीं दिये हैं और मौजूदा मैच भी बिना रूकावट के जारी रह सकते हैं।
समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश आर एम लोढा ने कहा कि उन्होंने बैंकों से बीसीसीआई के अकाउंटों को फ्रीज करने के लिये नहीं कहा है। lodha committee
उन्होंने कहा“ समिति ने बैंकों से बीसीसीआई को उनके रोजाना कार्यों के लिये भुगतान रोकने के निर्देश नहीं दिये हैं। हमने केवल बीसीसीआई से राज्य क्रिकेट संघों को बड़े भुगतान नहीं करने के लिये कहा है। ” न्यायाधीश ने कहा कि दैनिक कार्यों के लिये आवश्यक भुगतान और पहले की ही तरह क्रिकेट मैचों के आयोजन जारी रहने चाहियें। इससे एक दिन पहले सोमवार को लोढा समिति की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि उन्होंने बैंकों से बीसीसीआई को भुगतान रोकने के लिये कहा है।
इसके बाद नाराज बीसीसीआई की ओर से खबर आयी कि इस स्थिति में वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज को ही रद्द कर देंगे।
# lodha committee