वाराणसी: बीएचयू में देर रात करीब 11 बजे वीसी हाउस पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कियाहै। पुलिस ने बीएचयू मेन गेट पर बैठी छात्राओं को बलपूर्वक है। बता दें कि छेड़खानी के विरोध में शुक्रवार की सुबह से बीएचयू के लंका गेट पर बैठी छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था
जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। छात्रों ने कई वाहनों में आगजनी भी की और कैंपस में पेट्रोल बम भी फेंके गए। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस बीएचयू कैंपस में तैनात हो गई है।
लाठीचार्ज में लगभग एक दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई है। इसमें एक पत्रकार भी बुरी तरह जख्मी हो गया।घायालों का इलाज बीएचयू अस्पताल में चल रहा है। वहीँ छात्रों की और से हो रहे पथराव में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
– छात्राओं का आरोप है कि कुछ लड़कियों को हॉस्टल के कमरों में बंद कर दिया गया।
– हालात को देखते हुए प्रशासन ने 2 अक्टूबर तक कॉलेज बंद कर दिया है।
दरअसल, बवाल उस समय हुआ जब धरने पर बैठी छात्रों का एक ग्रुप बीएचयू वीसी आवास घेरने जा रहे थे। पिछले 35 घंटों से अपनी छेड़खानी से परेसान छात्राए धरने पर बैठी है लेकिन वीसी उनके पास नहीं आये है ।