मुंबई: अस्पताल के आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर की हालत स्थिर बनी हुई है। बीते रोज उनकी प्रवक्ता ने हेल्थ अपडेट में यह जानकारी दी। डाक्टरों के मुताबिक़ उनकी टीम लता मंगेशकर के लिए अपना हर मुमकिन इलाज कर रहे हैं।
92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के बाद नौ जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जाँच के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण के मामूली लक्षण मिले थे। लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक बयान में बताया -‘‘लता दी की हालत स्थिर है। डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद उन्हें घर लाया जाएगा।
Lata Mangeshkar is receiving treatment at Mumbai's Breach Candy Hospital, still in ICU #LataMangeshkar #coronavirus #Mumbai https://t.co/et8uP6O4YR
— IndiaToday (@IndiaToday) January 20, 2022
लता मंगेशकर के बारे में दो दिन पहले कहा जा रहा था कि उनकी हालत ठीक नहीं है। उनकी प्रवक्ता ने इन खबरों को गलत बताया। अनुषा ने आगे कहा – ‘‘यह देख कर व्यथा होती है कि झूठी खबर फैलाई जा रही है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी की हालत स्थिर है। वह आईसीयू में ही हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कृपया प्रार्थना करें कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और घर लौट आएं।’’
लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 13 साल थी। उन्होंने अलग अलग ओं में 30,000 से अधिक गीत गाए हैं।