यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस में आज पूर्वांचल की 54 सीटों पर वोट डाला जाएगा। इन सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।
आज जिन जिलों में नौ जिलों में मतदान होना है उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं। सुबह ही वोट डालकर अपना अधिकार प्रयोग करने वालों की उत्सुकता आज के मतदान में नज़र आई। कई बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली और लोग सुबह सात बजे से पहले ही जमा होने लगे थे। सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान किया जा चुका है।
#UPElections2022 | 8.58% voter turnout recorded by 9 am; Voters are being 'provoked', alleges Samajwadi Party | Get LIVE updates here https://t.co/9OXkK6ASHc pic.twitter.com/8uf8z7tZ0D
— Firstpost (@firstpost) March 7, 2022
पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश के साथ के भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाए।
सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, दारा सिंह चौहान और धनंजय सिंह प्रमुख हैं।