राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ने पर उन्हें राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू प्रसाद शनिवार देर रात सीढ़ी से गिर गए थें जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई। इस हादसे में उनकी कमर में भी चोट आई है। डॉक्टर ने लालू प्रसाद को एक माह आराम करने की सलाह दी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के के मुताबिक़ लालू प्रसाद शनिवार देर रात जब अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे, उसी समय सीढ़ी पर पैर फिसलने से वे गिर गए। उन्हें रात में ही डॉक्टर को दिखाया गया और उपचार शुरू हुआ।
Bihar: सीढ़ी से उतरते वक्त बिगड़ा लालू प्रसाद यादव का संतुलन, कंधे और कमर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती#laluyadavhttps://t.co/oa3E1Dy9nF
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 3, 2022
सुबह होते लालू प्रसाद की परेशानी बढ़ गई। जिसके बाद जांच कराने पर पता चला कि इस घटना में उनका कंधा टूट गया है और कमर में भी चोट आई है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। लालू प्रसाद पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।