अजमेर 02 अप्रैल : महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे से मुम्बई के बीच नियमित हवाई सेवा एक महीने के लिए स्थगित कर दी गयी है।
किशनगढ़ हवाई अड्डा प्रबंधन ने ने बताया कि इस कारण हवाई सेवा एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं और किशनगढ़- मुम्बई हवाई सेवा प्रदाता कम्पनी स्पाइसजेट ने अप्रैल के पूरे महीने तक हवाई सेवा को नहीं चलाने का फैसला लिया है।
केन्द्रीय विमान प्राधिकरण के निर्देश पर गर्मी को देखते हुए किशनगढ़ से संचालित हवाई सेवाओं की समयसारिणी में भी परिवर्तन किया गया है।
उधर केन्द्रीय विमान प्राधिकरण के निर्देश पर गर्मी के मौसम को देखते हुए किशनगढ़ से संचालित हवाई सेवाओं की समयसारिणी में भी परिवर्तन किया गया है। हवाई अड्डा निदेशक आर के मीणा ने बताया कि किशनगढ़ से अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली , इन्दौर एवं सूरत के लिये समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से जाने-आने वाले यात्रियों के साथ कोरोना को लेकर नियमानुसार पूरी सतर्कता बरती जा रही है।