भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ किरण बेदी की ज़िंदगी को अब बायोपिक के रूप में जाना जा सकेगा। जी हाँ, अब दर्शक किरण बेदी की जिंदगी को बायोपिक के माध्यम से पर्दे पर देख सकेंगे। इस बायोपिक का निर्देशन कुशाल चावला कर रहे हैं।
फिल्म मेकर्स की तरफ से बीते दिन एक वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है। बायोपिक का नाम है- ‘बेदी : द नेम यू नो, द स्टोरी यू डोंट’।
इस सम्बन्ध में किरण का कहना है कि यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष की 50वीं वर्षगांठ पर अगले वर्ष रिलीज हो सकती है। उनका मानना है कि यह एक वैश्विक फिल्म होगी।
वीडियो लॉन्च के दौरान किरण बेदी स्वयं इसकी जानकारी मीडिया के लोगों से साझा करती हैं। उनका कहना है कि पहले भी कई बार उन्हें उनके जीवन पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन वह मानती हैं कि अब ये उचित समय है।
फिल्म के निर्देशक कुशाल चावला ने किरण बेदी के जीवन पर काफी रिसर्च के बाद इस विषय पर काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की। उनकी करीब साढ़े चार साल की रिसर्च को देखते हुए किरण ने बायोपिक बनाने की मंजूरी दे दी है।
हालाँकि अभी फिल्म की अभिनेत्री को लेकर कोई नाम फ़ाइनल नहीं हुआ है। ख़बरों के मुताबिक़, इस पर एक सर्वेक्षण कराए जाने की उम्मीद है जिससे कुछ बेहतर नतीजे निकल सके।
‘बेदी : द नेम यू नो, द स्टोरी यू डोंट’ को लेकर मेकर्स की पूरी कोशिश है कि इसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले पूरा कर लिया जाए।