इंदौर : आईपीएल 10 का 8 वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया . Kings xi
पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. 149 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 14.3 ओवर में 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया है.
हाशिम अमला (58 रन, 38 गेंद, 4 चौका, 3 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (43 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई.
इससे पहले आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पंजाब का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है.
हाशिम आमला, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मार्कस स्टोयनिस इस बल्लेबाजी को काफी मजबूत बनाते हैं.
सभी बड़े हिटर हैं और विपक्षी गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकते है. हालांकि पंजाब गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष साबित हुई हैं. गेंदबाजी में पंजाब के सभी युवा गेंदबाज हैं, लेकिन दबाव में अच्छा करने वाला कोई अनुभवी गेंदबाज पंजाब के पास नहीं हैं.
पिछले मैच में ये कमजोरी पंजाब की मजबूती बनकर सामने आई थी और आज भी पंजाब के गेंदबाजों को मजबूती दिखानी होगी.
बैंगलोर की मजबूती भी उसकी बल्लेबाजी हैं. बिना एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और लोकेश राहुल के आरसीबी की बल्लेबाजी इतनी मजबूत नहीं दिखती. लेकिन आज डिविलियर्स की वापसी हो सकती हैं जिस वजह से बल्लेबाजी आरसीबी का मजबूत पक्ष बनेगा.
हालांकि गेंदबाजी बैंगलोर की कमजोरी रहीं हैं. हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाजों को काफी मार पड़ी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाजों ने ही बैंगलोर को जीत दिलाई थी.