पंजाब में कई तरह की बड़ी अपराधिक गतिविधियों में शामिल खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) को अब गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल कर दिया है। इस सूची में अभी तक 39 आतंकी संगठनों का नाम है।
गृह मंत्रालय ने वीरवार को 40 वें प्रतिबंधित संगठन के तौर पर केएलएफ का नाम इस सूची में जोड़ दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केएलएफ 1986 के दौरान पंजाब में खालिस्तान की मांग लेकर अस्तित्व में आया था।इस संगठन का मकसद था कि किसी भी तरह की हिंसा से पंजाब को भारत से अलग करा लिया जाए।
बाद में केएलएफ का नाम अनेक बेगुनाह लोगों और पुलिस अफसरों की हत्या में सामने आया। इसके अलावा फिरौती, किडनेपिंग और बैंक डकैती के लिए इस संगठन ने अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाने का काम किया।केएलएफ ने पंजाब के युवाओं को गुमराह कर उन्हें आतंक के रास्ते पर लाने का काम किया था।पुलिस ने अमृतसर में केएलएफ के चार आतंकियों को गिरफ़्तार कर एक बड़े मॉडयूल को तोड़ा था।