इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर काज़मैन में वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस द्धारा कार बम विस्फोट में 18 लोग शहीद और 37 घायल हो गए हैं।
यह धमाका बग़दाद के काज़ेमिया इलाक़े में हुआ जो शिया बाहुल इलाक़ा है।
इराक़ी पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह उत्तरी बग़दाद के काज़ेमिया इलाक़े में चेकप्वाइंट के प्रवेश द्वार पर आतंकी ने ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया। इस घटना में 18 लोग शहीद हुए जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक हैं। इसी प्रकार इस आतंकवादी हमले में 37 लोग घायल हुए हैं।
काज़मैन में रविवार की सुबह हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने ली है।
उल्लेखनीय है कि बग़दाद में पिछले कुछ हफ़्तों में इस तरह के आतंकवादी हमले बढ़े हैं। इनमें से ज़्यादातर हमले दाइश के आतंकियों ने किए जिनमें मुख्य रूप से सुरक्षा बल के जवानों और बग़दाद के शिया बाहुल इलाक़ों को निशाना बनाया गया है।