बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ ने व्हाट्सएप पर लोकप्रियता की दौड़ में मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को शिकस्त दे दी है।
कैटरीना कैफ वॉट्सऐप चैनल पर सबसे पॉप्युलर सेलेब्रिटी बन गई हैं। उनके फॉलोअर्स की बात करें तो ये मार्क जुकरबर्ग, और सिंगर-रैपर बैड बनी से भी ज्यादा हैं। कटरीना कैट ने बैड बनी, मार्क जुकरबर्ग जैसी कई लोकप्रिय हस्तियों को पछाड़कर वॉट्सऐप चैनल पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी का जलवा बना लिया है।
हाल ही में मेटा की सहायक मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप ने 150 से अधिक देशों में अपना नया चैनल फीचर पेश किया है। चैनल एक प्रसारण सुविधा है जिसका उपयोग मशहूर हस्तियां और खेल टीमें अपने अपडेट साझा करने के लिए कर सकती हैं।
कैटरीना कैफ ने Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा, व्हॉटस्ऐप चैनल पर फॉलोअर्स जान उड़ेंगे होशhttps://t.co/XR76u8EZVF#katrinakaif
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) September 28, 2023
इस नए फीचर के जरिए यूज़र व्हाट्सएप पर फॉलोअर्स की संख्या देखकर मशहूर हस्तियों की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। अब तक कैटरीना कैफ व्हाट्सएप चैनलों पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत हैं। उनके 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के 9.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कैटरीना कैफ ने व्हाट्सएप पर लोकप्रियता की दौड़ में मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गायक और रैपर बैड बन्नी को भी पछाड़ दिया है क्योंकि व्हाट्सएप पर इस सिंगर के फॉलोवर की संख्या 12.6 मिलियन हैं जो बॉलीवुड अभिनेत्री से कम हैं।
अब तक कैटरीना कैफ को व्हाट्सएप, नेटफ्लिक्स और रियल मैड्रिड के बाद व्हाट्सएप चैनलों पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जा रहा है।