सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने कहा कि बीजेपी ने बंगाली हिंदुओं को सांप्रदायिक बना दिया है.साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की वजह से हालात बिगड़े हैं. उन्होंने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट्स में ये बातें कहीं.
गुरुवार (चार अक्टूबर, 2019) को NRC का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “एनआरसी को 94 फीसदी भारतीयों पर लागू कर देना चाहिए, क्योंकि उन्हें अप्रवासियों के वंशज के रूप (ऑनलाइन ‘वॉट इज इंडिया’ मेरा आर्टिकल देखें) में देखा जाता है और उन्हें भारत से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए.”
My information is large section of BengaliHindus have become communalised due 2BJP propaganda&Mamata's shortsighted Muslimappeasement policy
— Markandey Katju (@mkatju) October 4, 2019
उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले दिनों में मुस्लिमों को निशाना बनाया जायेगा. ठीक वैसे ही, जैसे जर्मनी में यहूदी बनाये गये, क्योंकि बीजेपी के पास आर्थिक संकट से निपटने के लिए कोई हल नहीं है और यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बंगाली हिंदुओं के बड़े तबके पर मेरी जानकारी बताती है कि बीजेपी के प्रोपेगेंडा के कारण और ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण वे सांप्रदायिक बन गये.”
"Between 92 to 94% of people living in India today are not descendants of the original inhabitants of India but of immigrants, in other words, ‘ghuspaithias’ or termites, who should be deported forthwith to wherever they came from."https://t.co/Ap8yN4LwXv
— Markandey Katju (@mkatju) October 3, 2019