नई दिल्ली. हुर्रियत नेताओं पर कश्मीर में हिंसा के लिए लश्कर से पैसा लेने का आरोप. कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत के 4 नेताओं पर हिंसा फैलाने के लिए लश्करे-तैयबा से पैसा लेने का आरोप लगा है। इन नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल हैं। एनआईए ने इनके खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया और प्रिलीमिनरी इन्क्वायरी (PE) शुरू कर दी। लश्कर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन है। इसका चीफ हाफिज सईद है जो 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। पत्थरबाजी के लिए लश्कर- ISI दोनों से फंडिंग होती है…
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि जिनके खिलाफ जांच शुरू की गई है, उनमें तहरीक-ए-हुर्रियत के सैयद अली शाह गिलानी, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान और गाजी जावेद बाबा शामिल हैं।
एनआईए के मुताबिक इन अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसे विध्वंसक गतिविधियों के लिए लश्कर चीफ हाफिज सईद से पैसा मिलता है। घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेज पर पत्थर बरसाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और पाक खुफिया एजेंसी ISI दोनों से फंडिंग होती है।
स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था खुलासा
एनआईए ने यह कदम एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उठाया है। हुर्रियत नेता नईम खान को स्टिंग ऑपरेशन में लश्कर से पैसे लेने की बात कबूल करते दिखाया गया था। चैनल ने 16 मई को यह स्टिंग किया था। खान रिपोर्टर से यह कहते नजर आए थे कि पाकिस्तान से आने वाला पैसा सैकड़ों करोड़ से ज्यादा है, लेकिन हम और ज्यादा की उम्मीद करते हैं।
हुर्रियत नेताओं से जल्द होगी पूछताछ
एनआईए के एक सीनियर ऑफिशियल ने बताया कि जांच एजेंसी टीवी रिपोर्टर और अलगावादी नेताओं के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग की भी जांच करेगी। एक टीम जल्द ही पूछताछ के लिए हुर्रियत नेताओं को बुलाएगी। स्टिंग के वीडियो के लिए उस चैनल को भी नोटिस भेजा गया है।