कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान को लेकर इस समय कंगना सुर्ख़ियों में हैं। कंगना किसान बिल पर दिए विवादित बयान के बाद किसानों और आम जनता से माफी मांगी है।
भाजपा सांसद का आज एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मंडी में तीनों कृषि कानून वाले विवादित बयान के बाद उन्होंने किसानों और आम जनता से माफी मांग ली है। उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते कंगना रनौत ने कहा कि मैं जनता से मांगी माफी मांगती हूं और अपने शब्द वापस लेती हूं। अपनी बात में आगे उन्होंने कहा कि जब किसान कानून प्रस्तावित किए गए थे, तो हम में से कई लोगों ने उनका समर्थन किया था लेकिन बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री ने उन कानूनों को वापस ले लिया था।
कंगना ने खेद जताते हुए कहा कि अगर मैंने अपने शब्दों और विचारों से किसी को निराश किया है तो वह वापस लेती हूँ। आगे वह कहती हैं कि मैं अब सिर्फ कलाकार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता भी हूं।
बताते चलें कि मंगलवार को मंडी में एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किसानों के जो हितकारी घाटे हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए।
कंगना ने आगे कहा कि किसानों को भी चाहिए वे अपनी आवाज को सरकार के आगे उठाएं क्योंकि वे देश के अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी बात रखने का पूरा हक है।