दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है।
इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी मांगों को लेकर इनका विरोध प्रदर्शन जारी है। अब इस मुद्दे पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने भी अपना समर्थन दे दिया है।
पहलवानों को जंतर मंतर पर अपना विरोध करते हुए एक महीना बीत चुका है। इस आंदोलन पर एक महीने की सालगिरह के मौके पर कमल हासन ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट से रेसलर्स का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा है- ‘कुश्ती बिरादरी के एथलीटों द्वारा विरोध प्रदर्शन को आज एक महीना हो गया। राष्ट्रीय गौरव के लिए लड़ने के बजाय हमने उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए मजबूर किया है।’
Today marks 1 month of protests by athletes of the wrestling fraternity. Instead of fighting for national glory, we have forced them to fight for personal safety.
Fellow Indians ,who deserves our attention, our national sporting icons or a politician with an extensive criminal…
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 23, 2023
कमल हासन के इस ट्वीट पर कमेंट्स का सैलाब देखने को मिला। लोग उन्हें धन्यवाद देने भी बता रहे हैं कि इस मामले पर बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है।
Kamal Haasan: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरे कमल हासन, कहा- मैं हमारे चैंपियंस के साथ खड़ा हूं#KamalHaasan #KamalHaasanFilms #SakshiMalik #WrestlersProtest #BrijBhushanSharanSinghhttps://t.co/1eKqEJNXYd
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 24, 2023
यह विरोध प्रदर्शन 23 अप्रैल को शुरू हुआ और सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस साल में जंतर मन्त्र पर ये पहलवानो का दूसरा धरना है। इससे पहले अपनी शिकायतों की सुनवाई पर बैठे इन पहलवानों को जब लगा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा तो ये पिछले महीने फिर से धरने पर बैठ गए। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे कई रेसलर्स जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने यह भी दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की।