लखनऊ। 15 वर्ष बाद खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ यहां उतरी भारतीय जूनियर टीम ने और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली बेल्जियम ने शुक्रवार को पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली। junior hockey
दोनों टीमों के बीच 18 दिसंबर को खिताबी मुकाबला होगा।
पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भी उलटफेर करते हुये गत दो बार के विजेता जर्मनी को पेनल्टी शूटआउट में ही 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने नायाब प्रदर्शन कर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल आस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी। भारत तथा बेल्जियम के बीच खिताब के लिये जंग 18 दिसंबर को होगी।
भारत ने पिछली बार 2001 में खिताब जीता था और आखिरी बार 2005 में हालैंड के रोटर्डम में हुये विश्वकप में उसने सेमीफइनल में जगह बनाई थी जबकि बेल्जियम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई।
www.naqeebnews.com