लंदन, 11 जून : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कॉर्नवाल में ग्रुप ऑफ सेवेन (जी7) शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात कर कोविड-19 महामारी, मुक्त व्यापार समझौते समेत कई द्विपक्षीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
ब्रिटने के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी, “प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कॉर्नवाल में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। ”
UK PM Johnson and Canada's Trudeau agree a comprehensive free trade agreement between the UK and Canada will unlock huge opportunities for both countries, Downing Street says, on G7 sidelines pic.twitter.com/1iN5RFFJAr
— TRT World Now (@TRTWorldNow) June 11, 2021
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री जॉनसन और श्री ट्रूडो ने कोविड-19 टीकाकरण मामले में देश की प्रगति पर चर्चा की और जानकारी साझा करने के लिये साथ मिलकर काम करने के लिये सहमत हुये।
प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई, “दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और कनाडा के बीच व्यापक स्तर पर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर सहमति व्यक्त की। इस समझौते से दोनों देशों के लिये बड़े स्तर पर अवसरों के रास्ते खुलेंगे।”