मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने मानहानि के एक मामले में पूर्व पत्नी अभिनेत्री अंबर हर्ड से मिले 10 लाख डॉलर के जुर्माने को दान करने का फैसला किया है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने जुर्माने में मिले 10 लाख डॉलर दान करने के लिए पांच अलग-अलग चैरिटी को चुना है। इन सभी चैरिटी में जुर्माने की राशि बराबर यानी 200,000 डॉलर होगी।
इन चैरिटी में मेक ए फिल्म फाउंडेशन, द पेंटेड टर्टल, रेड फेदर, मार्लन ब्रैंडो की टेटियारोआ सोसाइटी चैरिटी और द अमेज़ोनिया फंड एलायंस शामिल हैं, जो बीमार बच्चों के कल्याण से लेकर बेघरों के लिए सुरक्षित आवास तक सब कुछ प्रदान करता है।
◆ एंबर हर्ड से मिले 8 करोड़ 21 लाख रुपये जॉनी डेप ने कर दिए दान
◆ एक्स-वाइफ के खिलाफ मानहानि केस जीतने के बाद जॉनी डेप को मिले थे ये रुपये #JohnnyDepp | #AmberHeard | Johnny Depp pic.twitter.com/pbpvHLPg6F
— News24 (@news24tvchannel) June 14, 2023
गौरतलब है कि वर्जीनिया की एक अदालत ने जून 2022 में जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था, जिसके बाद पूर्व युगल दिसंबर 2022 में एक समझौते पर सहमत हुए कि एम्बर हर्ड को जॉनी डेप को हर्जाने के रूप में 1 मिलियन डॉलर का भुगतान करना चाहिए।
बताते चलें कि हॉलीवुड के इस मशहूर कपल एक्टर जॉनी डेप और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने 2015 में लॉस एंजेलिस में एक निजी समारोह में शादी की थी, लेकिन ठीक एक साल बाद मई 2016 में एंबर हर्ड ने जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।