अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि 2024 के लिए वह अपना मन बना चुके हैं कि क्या करना है और जल्द ही सार्वजनिक रूप से इसका एलान कर देंगे। बाइडेन 2024 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का जल्द ही एलान करेंगे। जो बाइडन ने बताया कि वह इसका फैसला कर चुके हैं।
राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए जो बाइडेन ने कोई औपचारिक एलान नहीं किया है। गौरतलब है कि जो बाइडन पहले संकेत दे चुके हैं कि वह 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं।
USA: 2024 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का जल्द एलान करेंगे जो बाइडन, पूर्व सीआईए चीफ हुए रेस से बाहर #US #USPresidentialElection #JoeBiden #MikePompeo #RepublicanParty #Democratshttps://t.co/q0ApzAriRG
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 15, 2023
इस समय जो बाइडन अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। अगले चुनाव में हिस्सेदारी के साथ बाइडन अगर दूसरी बार राष्ट्रपति की दावेदारी के लिए सामने आते हैं तो वह तब तक 82 वर्ष के हो जाएंगे और दूसरे कार्यकाल की समाप्ति तक उनकी उम्र 86 साल होगी।
पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तथा पूर्व सीआईए चीफ 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नाम नहीं देने का फैसला किया है। हालाँकि इसे पहले पहले चर्चा थी कि पोम्पियो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के मुखालिफ खड़े हो सकते हैं।