नयी दिल्ली : देश के दूरसंचार क्षेत्र में अपने ग्राहकों को फ्री डाटा और वॉयस कॉल का लाभ देकर दिग्गज कंपनियों की नींद हराम करने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब जल्द ही बाजार में सबसे सस्ता 999 रुपये से 1500 रुपये तक का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Jio
रिलायंस जियो के द्वारा इस सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद स्मार्टफोन के बाजार में हड़कंप मचने की संभावना है।
दूसरा यह कि इस सस्ते स्मार्टफोन का बाजार में आने के बाद महंगे स्मार्टफोन कंपनियों को भी अपनी कीमतों में मजबूरन कमी करनी पड़ेगी।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सस्ते स्मार्टफोन को इसी तिमाही में मोबाइल बाजार में पेश किया जा सकता है।
मीडिया में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो बहुत जल्द ही दो तरह की काफी सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी की ओर से लॉन्च किये जाने वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 999 रुपये से लेकर 1500 तक रखी गयी है । इतना ही नहीं, इन दोनों फोन्स में 4जी के साथ VoLTE फीचर भी होगा।
इससे डाटा का इस्तेमाल करने के साथ ही ऑडियो कॉल भी किया जा सकता है।
इन स्मार्टफोन्स में जियो के एप्स के अलावा जियो मनी वॉलेट की भी सुविधा दी जा सकती है।
अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मोबाइल डाटा की पेशकश के साथ लॉन्च हुए मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो के चलते दूरसंचार ग्राहकों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
जियो की अगुवाई में दूरसंचार कंपनियों को अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड ग्राहक मिले।
31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक पिछले रविवार (1 जनवरी) से हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहा है। अब रिलायंस ने अपने नए डेटा बूस्टर प्लान पेश कर दिए हैं। जियो ने 51 रुपये और 301 रुपये के दो नए डेटा बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं।