जापान के प्रधानमंत्री शेन्ज़ो आबे ने अपने ईरान दौरे के दौरान गुरुवार को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
जापान के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात की जिसमें महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी भी मौजूद थे।
इस्लामी क्रांति के वरिश्ठ नेता से जापान के प्रधानमंत्री की मुलाक़ात का ब्योरा थोड़ी देर बाद सामने आएगा।
ज्ञात रहे कि जापान के प्रधानमंत्री शेन्ज़ो आबे एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ बुधवार को ईरान के तीन दिवसीय दौरे पर तेहरान पहुंचे जहां राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने उनका भव्य स्वागत किया।