जापान के समुद्र में फंसे एक बुजुर्ग को 22 घंटे बाद बचा लिया गया है। 27 नवंबर को एक 69 वर्षीय व्यक्ति पश्चिमी कागोशिमा से योकोशिमा जा रहा था, जब उसकी नाव पलट गई।
खुशकिस्मती से वह अपने एक साथी को कॉल करने में कामयाब रहा। लेकिन इन लोगों को इसकी तलाश करने में लगभग एक दिन का समय लग गया। 22 घंटे की खोजबीन के बाद तटरक्षक बल ने जब उसे देखा तो वह अपनी उलटी नाव के इंजन पर बैठा था। बुज़ुर्ग ने उसका एक हिस्सा कसकर पकड़ रखा था।