अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीन लिए। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। jammu kashmir
जानकारी के मुताबिक, हथियार लूटने की इस घटना में 3 आतंकवादी शामिल थे। 2 आतंकी जहां बाहर खड़े होकर आसपास नजर रख रहे थे, वहीं एक आतंकवादी ने बंदूक दिखाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए। घटना रविवार देर रात की है। आतंकियों ने दलवाश गांव में दूरदर्शन के लो पावर ट्रांसमीटर स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया और उनके पास से 5 सर्विस राइफल्स छीनकर ले गए। jammu kashmir
पिछले कुछ समय से आतंकवादी पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर उनसे हथियार छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकवादियों ने शोपियां जिले की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था। बताया गया कि आतंकियों ने हथियार लूटने के मकसद से ही चौकी पर हमला किया था, लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में एक जवान भी शहीद हो गया था। 7 अक्टूबर को ही पुलवामा जिले में एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीने और भाग गए।
पहले भी लूट चुके हैं हथियार
जुलाई में जब घाटी में बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत का विरोध शुरू हुआ, तब प्रदर्शनकारियों ने भी कई बार पुलिस को निशाना बनाकर उनसे हथियार लूटे थे। जम्मू-कश्मीर में पुलिस व अर्धसैनिक बलों से हथियार लूटने की घटनाएं सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। सुरक्षा बलों के मुताबिक, जुलाई में वानी की मौत के बाद से अबतक घाटी में सुरक्षा एजेंसियों के पास से 100 से भी ज्यादा हथियार लूटे जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, लूटे गए हथियारों में AK-47 और SLR की तादाद सबसे ज्यादा है। जुलाई में लगभग 70 हथियार एक साथ लूटे गए थे। सुरक्षा बलों का मानना है कि लूटे गए हथियारों में से कुछ तो घाटी के उपद्रवी प्रदर्शनकारियों के पास हैं और बाकी हथियार घुसपैठ कर सीमापार से आए आतंकवादियों के पास हैं। jammu kashmir
# jammu kashmir