जम्मू। सीमा और एलओसी के कई सेक्टरों में भी पाकिस्तानी सैनिकों व रेंजरों ने 120 व 82 एमएम के मोर्टार बम जैसे भारी कैलिबर हथियारों का इस्तेमाल किया। नागरिक ठिकानों पर हमले के मद्देनजर सरकार ने जम्मू जिले में सीमा से सटे इलाकों के 174 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। jammu bsf
वहीं, बीएसएफ ने जम्मू फ्रंटियर के रामगढ़ व अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजरों की 14 चौकियों को ध्वस्त कर दिया। भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों ने अब तक 60 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
बीएसएफ के डीआइजी धर्मेंद्र पारिख ने कहा कि बीएसएफ से पाक सेना नहीं लड़ सकती। इसलिए वह मासूम नागरिकों को निशाना बना रही है। सेना को सेना से लड़ना चाहिए। पड़ोसी देश महिलाओं नव बच्चों को निशाना बना रहा है।