अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने सीरिया और अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाए जाने पर राष्ट्रपति ट्रंप से जुदा रुख अपना लिया है। सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर ट्रंप के साथ मतभेदों के बाद मैटिस ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे फरवरी 2019 तक पद से हट जाएंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखी चिट्ठी में मैटिस ने कहा है कि उन्हें इस पद के लिये ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जिसके विचार उनसे मेल खाते हों। इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर मैटिस के इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री फरवरी के अंत में अपना पद छोड़ देंगे। पेंटागन की प्रवक्ता ने बताया कि मैटिस ने अपना इस्तीफा खुद राष्ट्रपति को सौंपा।
मैटिस ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरे कार्यकाल का अंतिम दिन 28 फरवरी 2019 है। यह उत्तराधिकारी को नामित करने और उसकी नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त समय देगा। साथ ही सुनिश्चित करेगा कि मंत्रालय के हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए और आने वाले कार्यक्रमों जैसे संसदीय सुनवाई और फरवरी में होने वाली नाटो की रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक ठीक से हो।
वहीं ट्रंप ने ट्वीट किया, जनरल जिम मैटिस मेरे कार्यकाल में पिछले दो साल से रक्षा मंत्री के रूप में सेवाएं देने के बाद फरवरी के अंत में ससम्मान सेवानिवृत्त होंगे। उन्होंने लिखा, जिम के कार्यकाल में बहुत प्रगति हुई है, खास तौर से नए खरीदी के संबंध में।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 68 वर्षीय मैटिस गुरुवार की दोपहर व्हाइट हाउस गए थे जहां उन्होंने अंतिम बार सीरिया से सैनिकों को वापस नहीं बुलाने पर ट्रंप को राजी करने का प्रयास किया। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई, इसपर उन्होंने पद से इस्तीफा देने की बात राष्ट्रपति से कह दी।
मैटिस ने ट्रंप को सौंपे गए इस्तीफे में लिखा है कि यह उनके लिए पद छोड़ने का सही वक्त है। क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास ऐसा रक्षा मंत्री होना चाहिए जिसके विचार इन मामलों पर और अन्य विषयों पर भी आपसे बेहतर मेल खाते हों।
68 वर्षीय पेंटागन प्रमुख ने इसका जिक्र नहीं किया है कि वह खास तौर से सैनिकों को वापस बुलाने के कारण इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, ट्रंप के इस फैसले से विभिन्न विदेशी सहयोगी और सांसद सभी दंग रह गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया और अफगानिस्तान सहित विदेश नीति के विभिन्न मामलों पर मैटिस और ट्रंप के बीच मतभेद था। मैटिस का नाम ट्रंप प्रशासन के उन वरिष्ठ अधिकारियों की लंबी सूची में जुड़ गया है जिन्हें पद छोड़ना पड़ा है या पद से हटा दिया गया है। ट्रंप ने ट्विटर पर घोषणा करके विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटा दिया था। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि जल्दी ही नए रक्षा मंत्री की घोषणा की जाएगी।