नयी दिल्ली : चीन…भारत के बीच बढ़ती असहजता के परिप्रेक्ष्य में भारत ने आज कहा कि वह चीन की सरकार को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहा है कि इसकी प्रगति चीन के लिए हानिकारक नहीं है और संप्रभुता से जुड़े मामलों में दोनों देशों को संवेदनशील होना चाहिए। jaishankar
विदेश सचिव एस। जयशंकर ने दक्षेस में ‘‘बाधा डालने” के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि एक सदस्य देश की असुरक्षा के कारण क्षेत्रीय समूह ‘‘अप्रभावी” बन गया है।
आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ‘‘सबसे गंभीर” खतरा बताते हुए उन्होंने वैश्विक स्तर पर खतरे से निपटने में समन्वय नहीं होने को लेकर अफसोस जताया।
कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जरुरत है ताकि यह बड़ी चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपट सके।