नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स आगामी चार महीनों के दौरान ज्यादा नौकरियों की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि करीब 76 फीसद भारतीय आइटी कंपनियां नई भर्तियां करने की योजना बना रही हैं। खासकर दक्षिणी रायों में रोजगार के ज्यादा अवसर होंगे। जबकि उत्तर भारत में कम नौकरियां होंगी। it companies
आइटी के क्षेत्र में भर्तियां करने वाली फर्म मैनपावरग्रुप इंडिया के आउटलुक सर्वे के अनुसार दिसंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच आइटी सेक्टर में नई भर्तियों की बेहतर संभावनाएं हैं। सबसे यादा भर्तियां दक्षिणी क्षेत्र में होने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में रोजगार आउटलुक 34 फीसद है जबकि पश्चिमी क्षेत्र में यह संभावना 20 फीसद है। उत्तरी क्षेत्र में आठ फीसद और पूर्वी क्षेत्र में तीन फीसद संभावनाएं हैं।
मैनपावरग्रुप इंडिया के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर ए. जी. राव ने कहा कि जॉब मार्केट में पहली छमाही के दौरान विकास दर अछी रही। अगले चार महीनों में भी अछी संभावनाएं बनी रहेंगी। आइटी सेक्टर में नए रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। राव के अनुसार क्लाउड कंप्यूटिंग से लेकर नई तकनीक के विकास तक तमाम फैक्टर रोजगार को रफ्तार देते रहे हैं। नई तकनीक कारोबारी मॉडल में बदलाव ला रहे हैं।
भारतीय आइटी कंपनियां मुख्य रूप से मिडिल लेवल यानी तीन से आठ साल के अनुभव वाले ऐसे सॉफ्टवेयर डवलपर्स की भर्ती करेंगी जो डॉटनेट तकनीक में कुशल हैं। तकनीकी बदलाव के दौर में नियोक्ताओं को ऐसे तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत है जो अपने उद्योगों में नई तकनीक का विकास और विपणन करके अपनी कंपनी का प्रदर्शन सुधार सकें। मैनपावरग्रुप के ग्लोबल टेलेंट शॉर्टेज सर्वे के अनुसार भारत में 48 फीसद नियोक्ताओं को नौकरियों के लिए योग्य कर्मचारी तलाशने में दिक्कत आई।