अमरीका का कहना है कि राफा पर इजरायल के हमले से अराजकता बढ़ेगी। अमरीकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा कि राफा पर हमले के बाद भी इजराइल हमास को पूरी तरह से खत्म करने में कामयाब नहीं हो पाएगा।
एक अमरीकी टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए अमरीकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लैंकेन ने कहा कि राफा पर इजरायल के हमले से हमास खत्म नहीं होगा बल्कि अराजकता बढ़ेगी। उन्होंने मीडिया को बताया कि इजराइल ने अभी तक कोई ठोस वॉर प्लान नहीं दिया है।
Blinken: Israel no tiene un "plan creíble" para salvaguardar a civiles en Rafa https://t.co/it97qlsOwE pic.twitter.com/0HAmedcZHC
— RT en Español (@ActualidadRT) May 12, 2024
अमरीका इजरायली नेतृत्व पर गाजा में पूर्ण युद्धविराम के लिए एक स्थायी और बेहतर योजना लाने के लिए दबाव डाल रहा है। साथ ही अमरीकी विदेश मंत्री ने राफा पर ज़मीनी हमले का विरोध किया है।
अमरीकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि वह इस बात की पुष्टि करते हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल को 3500 बमों की आपूर्ति रोकने का आदेश दिया है। उनके मुताबिक़ यह कदम इज़रायल को राफा पर हमला करने से रोकने और नागरिकों को हताहत होने से बचाने का एक प्रयास है।
गौरतलब है कि करीब 14 लाख फिलिस्तीनी राफा की घनी आबादी में रह रहे हैं, इनमें से 60 फीसद से भी ज्यादा वह लोग हैं, जो जंग के बाद गाजा के दूसरी हिस्से से आए हैं।