वाशिंगटन: अमरीका ने दावा किया है कि इजराइल गाजा में युद्धविराम समझौते के लिए तैयार है, लेकिन अब गेंद हमास के पाले में है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि कतर में गाजा युद्धविराम वार्ता में सकारात्मक प्रगति हुई है और इजराइल युद्धविराम के लिए तैयार है।
वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने कहा कि इजराइल युद्धविराम समझौते के ज्यादातर बिंदुओं पर सहमत हो गया है। अगर हमास राजी हो गया तो जल्द ही गाजा में 6 हफ्ते का युद्धविराम संभव है।
इस समझौते के अंतर्गत गाजा में छह सप्ताह के युद्ध विराम के दौरान हमास की ओर से उन बंधकों की रिहाई शामिल है, जो बीमार, घायल, बुजुर्ग और महिलाएं हैं। इजरायल भी अपनी जेल में क़ैद फिलिस्तीनी कैदियों में से कुछ को रिहा करेगा। साथ ही फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में लौटने की अनुमति दी जाएगी तथा मानवीय सहायता में वृद्धि की जाएगी।
वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी के मुताबिक, यह तभी संभव होगा जब हमास समझौते में इजरायली बंधकों की रिहाई से जुड़े क्लॉज को लागू करने की गारंटी देगा।
कमला हैरिस बोलीं- ग़ज़ा में लोग भूख से मर रहे हैं, युद्धविराम जल्द लागू हो
पूरी ख़बर- https://t.co/6W36g5x7SK pic.twitter.com/0y2UXTLDAi— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 4, 2024
वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने यह भी कहा कि अमरीका युद्धग्रस्त गाजा में हेलीकॉप्टरों के जरिए मानवीय सहायता वितरित करना चाहता है।
बताते चलें कि गाजा युद्धविराम वार्ता को लेकर अभी तक इजरायल और हमास की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बीते साल 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी पर हो रहे इजरायली हमलों में 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। युद्ध की वजह से गाजा की बड़ी आबादी विस्थापित हुई है। गाजा में भूख से लोग मर रहे हैं और एक मानवीय संकट खड़ा हो गया है।