इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले सप्ताह भारत यात्रा पर करेंगे। गैंट्ज भारत और इस्राइल के बीच राजनयिक संबंधों को और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैंट्ज पहली जून को अपनी यात्रा पर रवाना होंगे।
रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज की इस यात्रा की जानकारी बुधवार को जारी की गई है। इस बारे में अभी पूरा विवरण प्राप्त नहीं हुआ है। जानकारों के मुताबिक़ गैंट्ज भारत के साथ अपने तीन दशक पुराने राजनायिक संबंधों को और मज़बूत बनाने के इरादे से भारत की यात्रा पर है।
Israel Defense Minister to visit India next week to amp up bilateral defence ties
Read @ANI Story | https://t.co/gTnRNVlsYC#Israel #IndiaIsraelties #BennyGantz pic.twitter.com/mytwWieAeq
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2022
ये भी चर्चा है कि इस बीच गैंट्ज अपने समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाक़ात करेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।
इससे पहले यह यात्रा मार्च में होनी थी मगर कोरोना मामलों में वृ्द्धि तथा इस्राइल में आतंकी हमलों के कारन इसे रद्द करना पड़ा था।