अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कड़ी आलोचना के बाद इजरायल ने गाजा में सीमित सहायता पहुंचाने के लिए नाकाबंदी हटाने का निर्णय लिया है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि गाजा में सहायता किस प्रकार पहुंचाई जाएगी तथा सहायता पहुंचाना कब शुरू होगा।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि भुखमरी का संकट गाजा में इजरायल के नए सैन्य अभियान को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में उनकी कैबिनेट ने करीब 23 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में भोजन जैसी सीमित बुनियादी मदद की अनुमति देने का फैसला लिया है।
11 हफ्ते लंबी नाकाबंदी के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता भेजने की घोषणा की है। यह फैसला गाजा में खाद्य सुरक्षा पर विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद लिया गया।
सम्पूर्ण नाकेबंदी के कारण इजरायल ने गाजा में सभी प्रकार की सहायता पर प्रतिबंध लगा रखा था। यहाँ पानी और खाने की भयंकर कमी थी।
भीषण हमलों के बीच इजरायल के इस फैसले से गाजावासियों और हमास को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि मदद रोके जाने की वजह से गाजा में मानवीय संकट गहराया हुआ है।
हालांकि इजरायल ने मदद को गाजा में प्रवेश की अनुमति देने की बात कही है मगर यह सहायता कब और कैसे दी जाएगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस बीच नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि इजरायल यह सुनिश्चित करेगा कि सहायता हमास तक ना पहुंचे। बताते चलें कि गाजा जाने वाली सहायता की देखरेख करने वाली इजरायली सेना की संस्था ने इस पर टिप्पणी नहीं की है।